Home » महिला को एचआईवी का इंजेक्शन लगाकर कर दिया संक्रमित, ऐसे खुला राज
उत्तर प्रदेश

महिला को एचआईवी का इंजेक्शन लगाकर कर दिया संक्रमित, ऐसे खुला राज

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में महिला के साथ घिनौनी करतूत सामने आई है। ससुराल पक्ष पर लड़क़ी के मायके वालों ने उनकी बेटी को एड्स पीड़िता बनाने का घिनौना कार्य करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि उसे एचआईवी का इंजेक्शन लगाकर संक्रमित कर दिया।

महिला के पिता द्वारा कोतवाली में पति, देवर, सास और ननद को नामजद करते हुए भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं और दहेज एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाली अंतर्गत ग्राम चमनपुरा निवासी सुशील पुत्र चन्द्रभान द्वारा रिपोर्ट में कहा कि उसने अपनी पुत्री सोनल का विवाह 15 फरवरी 2023 को हरिद्वार जनपद के थाना पिरानकलियर के गांव जस्सावाला निवासी अभिषेक उर्फ सचिन के साथ धूमधाम से किया था। दहेज में गाड़ी व लाखों रुपये के जेवरात व नगदी भी दी थी, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग इससे नाखुश थे और ज्यादा दहेज की मांग की जा रही थी। बेटी को ससुराल वाले लगातार प्रताड़ित करते थे। पिता का आरोप है कि उसे मारने को एचआईवी का इंजेक्शन लगाकर संक्रमित कर दिया। पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की धाराओं 498 ए, 323, 307, 328, 826, 406 व दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 व 4 के अन्तर्गत पति अभिषेक, देवर विनायक, ननद प्रीति व सास जयन्ती देवी के खिलाफ मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Search

Archives