लखीमपुर खीरी के मैलानी में सर्दी से बचने के लिए कमरे में जलती अंगीठी रखकर सोए एक परिवार के दो बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई। उनके माता-पिता की हालत गंभीर है। पिता का उपचार मैलानी के ही निजी अस्पताल में हो रहा है, जबकि मां की हालत गंभीर है। उसे पीलीभीत रेफर किया गया है।
मैलानी के मोहल्ला ईदगाह में खुटार रोड पर रहने वाले राम प्यारे ने बताया कि उनके पुत्र रमेश विश्वकर्मा की पत्नी रेनू विश्वकर्मा की तबियत बिगड़ गई थी। इसलिए उसने सोमवार रात सर्दी से बचने के लिए कमरे में जलती अंगीठी रख ली थी। कमरे में रमेश विश्वकर्मा (38), उसकी पत्नी रेनू (35), बेटी अंशिका (आठ) और बेटा कृष्णा (सात) थे। ये सभी कमरे में जलती अंगीठी रखकर ही सो गए।
सुबह सात बजे तक रमेश के न उठने पर पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया। किसी के न जागने पर खिड़की से झांके तो सब बेसुध दिखाई दिए। अनहोनी की आशंका से खिड़की से हाथ डालकर दरवाजे का खोला गया। अंदर जाने पर पता चला कि सभी लोग बेहोशी की हालत में हैं। आनन-फानन में सबको निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया। चिकित्सक ने अंशिका और कृष्णा को मृत घोषित कर दिया।