जेवर (नोएडा)। जेवर क्षेत्र के दयानतपुर गांव में रुपयों के तकादे को लेकर हुए विवाद में एक प्राइवेट पशु चिकित्सक और उसका भाई घायल हो गए। विवाद इतना बढ़ गया कि डॉक्टर की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चल गई। गोली लगने से डॉक्टर और उसका भाई दोनों घायल हो गए। उन्हें कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार दयानतपुर गांव का विजेंद्र प्राइवेट पशु चिकित्सक का काम करता है। कुछ वर्ष पूर्व उसने मुआवजे के लालच में नंगला जहानू गांव में अपने दोस्त की जमीन में मकान बनाया था तथा वहीं रहना शुरू कर दिया था।
दर्जनों ग्रामीणों से लाखों रूपये ऐंठे
एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिये चल रही विस्थापन की प्रक्रिया के तहत कुरैव के माजरा नंगला जहानू का विस्थापन प्रस्तावित है, जिसके लिए गांव में परिसमपत्तियों के मूल्यांकन का काम पीडब्लूडी की टीम के द्वारा किया जा रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि पशु चिकित्सक ने पीडब्लूडी की टीम में अपना परिचित होने का हवाला देते हुये परिसम्पत्तियों का मूल्यांकन बढ़वाने का लालच देकर तथा कर्ज के रूप में नंगला जहानू व कुरैव के दर्जनों ग्रामीणों से लाखों रूपये ऐंठ लिए। परिसम्पत्तियों का मूल्यांकन न बढ़ने पर ग्रामीणों ने अपने रूपये मांगने शुरू किये तो वह कुछ समय पहले अपने गांव दयानतपुर में आकर रहने लगा।
बुधवार दोपहर को कुरैव व नंगला जहानू के कुछ लोग तकादा करने के लिये दयानतपुर पहुंच गये। वार्ता के दौरान आपसी कहासुनी व छीना झपटी में बिजेन्द्र की लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चल गई। जो बिजेन्द्र के हाथ में लगकर पास में खड़े उसके भाई सोनू के पेट में घुस गई।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि बिजेन्द्र की लाइसेंसी रिवॉल्वर से चली गोली से दोनों भाई घायल हुए हैं। अभी पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।