Home » प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार दो बदमाश ने दिया घटना को अंजाम
उत्तर प्रदेश

प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार दो बदमाश ने दिया घटना को अंजाम

मुरादाबाद । मंगलवार की सुबह मझोला थाना के लाकडी क्षेत्र में प्रिंसिपल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। स्थानीय लोग गंभीर रूप से घायल प्रिंसिपल को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मझोला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। वहीं पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

मझोला इलाके में भाजपा के महानगर मंत्री शमी भटनागर का स्कूल है। इसी में प्रिंसिपल शबाबुल हसन पढ़ाते थे। स्कूल से करीब 250 मीटर की दूरी पर ही उनका घर है। पुलिस के अनुसार रोजाना की तरह वह मंगलवार की सुबह 9 बजे पैदल स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान स्कूल से करीब 50 मीटर दूर बाइक सवार 2 बदमाश उनके पीछे से आए। इसके बाद प्रिंसिपल के सिर में गोली मार दी। वारदात के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। आनन-फानन में प्रिंसिपल को अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना का करीब 6 सेकेंड का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें प्रिंसिपल सड़क पर बाईं तरफ से पैदल ही जाते दिखाई दे रहे हैं। इस बीच पीछे से 2 बाइक सवार आते हैं। बाइक चला रहे बदमाश ने हेलमेट पहन रखा है, जबकि पीछे बैठे बदमाश ने मुंह को गमछे से ढंक रखा है। दोनों बाइक सवार बदमाश प्रिंसिपल के बगल पहुंचे। इसके बाद अचानक पीछे बैठे बदमाश ने तमंचा निकालकर शबाबुल हसन के सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही वह औंधे मुंह गिर गए। मझोला पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र ने 4 महीने पहले सुसाइड कर लिया था। फिलहाल आगे की जांच जारी है, अपराधियों की तलाश की जा रही है।

Search

Archives