Home » बाइक वाले बदमाश के पैर में लगी थी गोली और चढ़ा था प्लास्टर, पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार
उत्तर प्रदेश

बाइक वाले बदमाश के पैर में लगी थी गोली और चढ़ा था प्लास्टर, पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार

कानपुर। पैर में गोली लगने से घायल होकर इलाज कराने के लिए एलएलआर अस्पताल आया बाइक वाला बदमाश सोमवार तड़के पुलिस कर्मियों को चकमा देकर भाग निकला। उसकी सुरक्षा में आए पुलिस कर्मी काफी देर तक उसे खोजते रहे। आखिर में पता न चलने पर उन्होंने स्वरूप नगर थाने में सूचना दी। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

घटना को लेकर उरई पुलिस को भी सूचना भेजी गई है। जालौन जनपद के रामपुरा जगम्मनपुर निवासी जितेंद्र परिहार उर्फ शैलेन्द्र पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया था। उसके पैर में प्लास्टर चढ़ा हुआ था। उरई जेल का कोर्ट से वारंट बनने के बाद 11 नवंबर को उरई पुलिस बेहतर उपचार के लिये एलएलआर अस्पताल लाई थी। आरोपी की सुरक्षा में दो पुलिस कर्मी भी लगाए गए थे। पैर में प्लास्टर लगा होने के बावजूद सोमवार तड़के वह शौच के बहाने पुलिस कर्मियों को चकमा देकर एलएलआर अस्पताल से भाग निकला। पुलिसकर्मियों ने उसकी तलाश में घंटों खाक छानी आखिर में पता न चलने पर उन्होंने स्वरूप नगर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई। इसके साथ ही उरई पुलिस को घटना से अवगत कराया गया। एसीपी स्वरूप नगर शिखर ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश में टीमें लगाई गई हैं लापरवाही बरतने के मामले में आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ उरई पुलिस की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Search

Archives