Home » छात्रों ने तैयार किया इंडियन वाटर ट्रेन : 250 मिलीलीटर पानी से 50 मीटर की तय करेगी दूरी
उत्तर प्रदेश

छात्रों ने तैयार किया इंडियन वाटर ट्रेन : 250 मिलीलीटर पानी से 50 मीटर की तय करेगी दूरी

बरेलीअब वो दिन दूर नहीं जब ट्रेन पानी से चलेगी। जी हां, ये कोई सपना नहीं बल्कि कालेज की होनहार छात्रों ने 5 साल की कड़ी मेहनत के बाद वाटन ट्रेन का आविष्कार किया है।

पांच साल की मेहनत के बाद इस्लामियां गर्ल्स इंटर कॉलेज में कैंटीन संचालक के पुत्र गोपाल और इसी कॉलेज की रहीं तीन छात्राओं ने मिलकर इंडियन वाटर ट्रेन आविष्कार किया है।  यह 250 मिलीलीटर पानी से 50 मीटर की दूरी तय करेगी।

बीएससी की पढ़ाई पूरी कर चुके गोपाल व नीट की तैयारी कर रहीं लाएबा और काशिफा ने इसे बनाया है। वहीं, इस बार 12वीं पास की यास्मीन ने भी योगदान दिया है। पांच साल की मेहनत के बाद इस ट्रेन को बनाने में सफलता मिल सकी है। गोपाल के पिता इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज में कैंटीन संचालक हैं। गोपाल ने बताया कि यह मॉडल इंडियन लोकोमोटिव का लघु संस्करण है, जो केवल 250 मिलीलीटर पानी में 50 मीटर की दूरी तय करता है।

यह प्रयास मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसे अभियानों को भी मजबूती प्रदान करेगा। इसका इंजन पर्यावरण अनुकूल तकनीक पर निर्धारित है।

Search

Archives