Sex racket busted: सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, 3 युवती के साथ 5 गिरफ्तार
गाजियाबाद| Sex racket busted – शहरों में देह व्यापार का धंधा तेजी से फल-फूल रहा है. एक किराए के मकान में सेक्स रैकेट चल रहा था. पुलिस ने छापामारी कर तीन युवतियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं भारी मात्रा में आपतिजनक सामग्री बरामद की गई है.
पूरा मामला यूपी के गाजियाबाद का है. यहां सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में पुलिस ने तीन युवतियों समेत पांच लोगों को अरेस्ट किया है. बताया गया कि कविनगर थाने के पास ही सेक्स रैकेट चल रहा था. पुलिस ने महिला संचालक समेत तीन युवतियों और दो युवकों को गिरफ्तार किया है. महिला ने 10 दिन पहले किराए के मकान लिया था.
Sex racket busted
पुलिस के अनुसार, पिछले दो दिनों से कोठी में रैकेट चलाया जा रहा था. छापेमारी के दौरान पुलिस ने कोठी से कपड़े, आपत्तिजनक सामग्री और मोबाइल फोन बरामद किए हैं. एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार दोपहर सूचना मिली थी कि कविनगर थाने के बराबर वाली कोठी में सेक्स रैकेट चल रहा है. कविनगर और महिला थाने की पुलिस ने छापेमारी की तो सूचना सही मिली. इस दौरान संचालिका, दो युवतियां और दो ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया.