उत्तरप्रदेश। प्रतापगढ़ के पट्टी थाना क्षेत्रांतर्गत एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां दबंगों ने दुकान के सामने से बोलेरो हटाने की बात पर पंचर मिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी। बीच बचाव करने पहुंची पत्नी का भी आंख फोड़ दिया। बच्ची को भी दबंगई दिखाते हुए जमीन पर पटक दिया। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सुजानगंज थाना क्षेत्र के लोहिंदा बाजार में कमालुद्दीन 45 वर्ष की पंचर की दुकान है। मंगलवार की शाम करीब छह बजे जौनपुर थाना क्षेत्र के डालूपुर निवासी कुछ लोग व बंधवा बाजार का एक युवक बोलेरो से आए और गाड़ी कमालुद्दीन की दुकान के सामने खड़े कर सामने स्थित ढाबा पर चले गए। ढाबा में खाना खा रहे दबंगों से पंचर दुकानदार ने बोलेरो हटाने को कहा तो मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर पंचर मिस्त्री को गोली मार दी। मदद की गुहार लगाने पर उसके घर वाले आए तो दबंगों ने पत्नी की आंख फोड़ दी, 8 माह की बच्ची को भी उठाकर पटक दिया। घायल कमालुद्दीन व बच्ची को जिला अस्पताल जौनपुर भेजा गया। जहां पर कमालुद्दीन की हालत गंभीर देखते हुए उसे बीएचयू भेज दिया गया। यहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। जबकि बच्ची की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलने पर डीएम, एसपी जौनपुर घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान उन्हें वहां पर कारतूस के खोखे बरामद हुए हैं। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।
