Home » माघ मेला क्षेत्र में धमाका, झुलस गए लोग, दो गैस सिलेंडर फटने से आठ टेंट जलकर राख
उत्तर प्रदेश देश

माघ मेला क्षेत्र में धमाका, झुलस गए लोग, दो गैस सिलेंडर फटने से आठ टेंट जलकर राख

प्रयागराज। माघ मेला क्षेत्र सोमवार की शाम गैस सिलेंडर फटने से हुए धमाके से गूंज उठा। इससे कल्पवासियों व स्नानार्थियों में दहशत फैल गई। खाक चौक स्थित रामतीर्थ भक्तमाल शिविर में लगी आग ने पलभर में आठ टेंटों व उसमें रखे सामानों को राख में तब्दील कर दिया। दो लोग झुलस गए, जिनको समीप के अस्पताल ले जाया गया।

गैस सिलेंडर लीकेज व दीये से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। दो गैस सिलेंडर भी आग की जद में आ गए। यह देखकर सभी घबरा गए और मदद की आवाज लगाते सुरक्षित स्थान की तरफ भाग निकले। अभी यह सब चल ही रहा था कि एक के बाद एक दो गैस सिलेंडर फट गए। शुक्र था कि फायर कर्मियों ने टेंट में रखे तीन और गैस सिलेंडरों को निकाल लिया, अन्यथा घटना और बड़ी हो सकती थी। रामतीर्थ भक्तमाल शिविर स्थित एक टेंट से सोमवार शाम करीब 6ः15 बजे धुआं उठने लगा। शिविर में मौजूद कल्पवासी कुछ समझ पाते, इससे पहले आग की लपटें उठने लगीं।

दो गैस सिलेंडर ने पकड़ी आग

खुरई सागर मप्र के रहने वाले रामकृष्ण व हबुसा मोड निवासी राजेश केसरवानी आग को बुझाने लगे, जिस पर वह मामूली रूप से झुलस गए। दो गैस सिलेंडर भी आग की जद में आ गए। यह देखकर सभी घबरा गए और मदद की आवाज लगाते सुरक्षित स्थान की तरफ भाग निकले। शिविर की तरफ आने वाले लोगों को भी यह कहकर रोका कि गैस सिलेंडर में आग लग गई है। अभी यह सब चल ही रहा था कि एक के बाद एक दो गैस सिलेंडर फट गए।

आठ टेंट और उसमें रखा सारा सामान राख

माघ मेला के मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुभाष चौधरी का कहना है कि गैस सिलेंडर लीकेज व दीये से आग लगने की आशंका है। शिविर में रहने वाले सभी कल्पवासी सुरक्षित हैं। माघ मेला स्थित अस्पताल के डा. प्रमोद ने बताया कि रामकृष्ण व राजेश केसरवानी मामूली रूप से झुलसे थे। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया गया। जबकि एक व्यक्ति गैस सिलेंडर फटने से दहशत में आ गया था, जिसे दवाएं दी गईं, जिससे उसकी स्थिति सामान्य हो गई।

Search

Archives