Home » गाजियाबाद कोर्ट में वकील की गोली मारकर हत्या, वारदात के बाद इलाके में फैली दहशत
उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद कोर्ट में वकील की गोली मारकर हत्या, वारदात के बाद इलाके में फैली दहशत

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद कोर्ट में अज्ञात हमलावरों ने एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। बदमाशों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब वकील अपने चैंबर में बैठे हुए थे। वारदात थाना सिहानीगेट इलाके की है। हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

गाजियाबाद के डीसीपी ने बताया कि मोनू चौधरी उर्फ मनोज चौधरी अपने चेंबर में बैठे हुए थे। तभी दो अज्ञात हमलावरों ने वहां आकर गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

वारदात के बाद अन्य वकीलों में रोष

वकील की हत्या के बाद अन्य वकीलों में रोष व्याप्त हो गया है। सदर तहसील में दहशत का माहौल है। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार है। उनका कोई सुराग नहीं लग सका है।

Search

Archives