कानपुर। छुट्टी के बाद स्कूल से घर लौट रही छात्रा का दुपट्टा स्कूटी सवार दो मनचलों ने खींचा लिया। फिर हवा में उड़ाते हुए फेंक दिया। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र का है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो छात्राएं पैदल अपने घर की ओर जा रहे हैं, पीछे से तेज रफ्तार स्कूटी सवार छात्रा के बाजू से निकलते हुए दुपट्टा को खींच लेते हैं और हवा में उड़ाते हुए फेंक देते हैं। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इधर छात्रा ने भी पुलिस को घटना की जानकारी दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पतासाजी शुरू की। दोनों मनचलों को हिरासत में लिया गया।
आरोपियों की पहचान रोहित और अर्जुन नाम के युवकों के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि दोनों मनचलों ने इससे पहले भी एक मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था। अब दुपट्टा खींचने के आरोप में दोनों को गिरफ्तार किया गया है।