Home » सद्भावना ऐक्सप्रेस से टकराई मोपेड, लगाने पड़े इमरजेंसी ब्रेक, मोपेड छोड़कर भागा चालक
उत्तर प्रदेश

सद्भावना ऐक्सप्रेस से टकराई मोपेड, लगाने पड़े इमरजेंसी ब्रेक, मोपेड छोड़कर भागा चालक

भदैंया (सुल्तानपुर)। गुरुवार की देर शाम दिल्ली जा रही सद्भावना एक्सप्रेस से पखरौली रेलवे क्रासिंग पर मोपेड टकरा गई, जिसके चलते ट्रेन को दस मिनट रोकना पड़ा। मोपेड को हटाकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया। आरपीएफ मामले में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच मे जुट गई है।

लोगों को अक्सर रेलवे ट्रेक पर जल्दबाजी दिखाने से मना किया जाता है। फिर भी कुछ लोग मानते नहीं हैं। इससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है। पखरौली रेलवे क्रासिंग पर कुछ ऐसा ही हुआ। दिल्ली जा रही सद्भावना एक्सप्रेस से पखरौली रेलवे क्रासिंग पर मोपेड बाइक टकरा गई जिसके चलते ट्रेन को दस मिनट रोकना पड़ा। लखनऊ वाराणसी वाया सुल्तानपुर रेल खंड पर गुरुवार की देर शाम करीब छह बजे बाइक सवार युवक बंद रेलवे क्रासिग फर मोपेड बाइक लेकर पार हो रहा था। तभी दिल्ली जा रही सद्भावना ऐक्सप्रेस ट्रेन आ गई। ट्रेन देखकर वह रेलवे ट्रैक पर ही बाइक छोड़कर भागने लगा।

रेलवे पुलिस ने मोपेड चालक को किया गिरफ्तार

दिल्ली की तरफ जा रही सद्भावना एक्सप्रेस का संचालन प्रभावित होने के बाद बाइक हटाकर उसको जांच कर आगे रवाना किया गया। मामले की जांच मे आई आरपीएफ पुलिस ने बाइक चालक सादिक पुत्र किरकिरी निवासी लालगंज अझारा थाना लालगंज जिला प्रतापगढ़ को रेलवे पुलिस ने मामले मे गिरफ्तार किया है।

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के पखरौली रेलवे क्रासिंग पर इस घटना से बडा हादसा होने से बचा है। आरपीएफ थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि रेल संचालन बाधित करने की धाराओं में दर्ज किया गया मुकदमा। न्यायालय के आदेश पर की अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Search

Archives