प्रयागराज। पूर्व बॉलीवुड अदाकारा ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़े में वापस शामिल हो गईं। उन्होंने महामंडलेश्वर का पद भी स्वीकार कर लिया है। उनको महामंडलेश्वर बनाए जाने के बाद से शुरू हुए विवाद के चलते 10 फरवरी को उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया था।
ममता ने पद से इस्तीफा देने के दौरान कहा था, ‘मैं महामंडलेश्वर यामाई ममता नंदगिरी, मैं इस पोस्ट से इस्तीफा दे रही हूं। किन्नर अखाड़े या दो अखाड़ों में मेरे महामंडलेश्वर के पद को लेकर काफी समस्याएं हो रही हैं। मैं पिछले 25 साल से साध्वी थी और साध्वी ही रहूंगी। यह मुझे महामंडलेश्वर का जो एक सम्मान दिया गया था, वो ऐसा सम्मान होता है, जिसने करीब 25 साल स्विमिंग की हो, उसे कहा जाए कि अब जो बच्चे आएंगे, उन्हें स्विमिंग की जानकारी देना, लेकिन, इस पर बहुतों को आपत्ति हो गई’।