उन्नाव। उत्तरप्रदेश के उन्नाव जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां सांसद साक्षी महाराज के ओएसडी अमितेश सिंह नंदू की गाड़ी ने 2 बाइक सवार युवकों को जोरदार ठोकर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि एक युवक का एक पैर ही कटकर अलग हो गया।
जानकारी के अनुसार, ये हादसा टेढ़ा चिलौली मोड पर हुआ है. जहां फॉर्च्यूनर औऱ मोटरसाइकिल के बीच भिड़ंत हुई है. गाड़ी संख्या यूपी 32 जेजे 0777 ने दोनों बाइक सवार युवक को ठोकर मारी है, वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
