गाजियाबाद। यूपी में गाजियाबाद के बम्हेटा गांव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। चार बदमाशों ने डेयरी संचालक संजय यादव का प्राइवेट पार्ट काट दिया। 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जब आरोपियों से पूछताछ हुई तो चौंकाने वाली बात सामने आई। आरोपियों ने बताया कि संजय ने खुद ही अपना लिंग कटवाया था। ये सब उसने किन्नरों का गुरु बनने के लिए किया।
पुलिस ने इस मामले में जोगेंद्र, तानिया खान उर्फ बंगालन और ब्रह्म सिंह को गिरफ्तार किया है। जब पुलिस ने इन सबसे कड़ाई से पूछताछ की तो तीनों ने ये बात कबूली। आरोपियों ने बताया कि संजय यादव ने 10 हजार रुपये देकर खुद का प्राइवेट पार्ट कटवाया, ताकि मौजूदा किन्नर गुरु पारो को जेल भिजवाकर खुद किन्नर गुरु बन सके।
नशीला पदार्थ सुंघाकर किया था बेहोश
बता दें कि पूरा मामला बीते 28 फरवरी का है। वारदात को लेकर भांजे जितेंद्र का कहना था कि उसके मामा संजय यादव (48 वर्ष) घटना वाली रात घेर में अकेले सो रहे थे। इसी बीच करीब 11 बजे चार युवक घर में आए और इस वारदात को अंजाम दिया। भांजे के मुताबिक बदमाशों ने संजय को कब्जे में लेकर नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद प्राइवेट पार्ट काटकर अपने साथ ले गए। मामले में आरोप था कि एक किन्नर गुरु के कहने पर उसके चार चेलों ने इस घटना को अंजाम दिया है।