Home » अंतरराष्ट्रीय एथलीट सविता की सड़क हादसे में मौत, प्रयागराज में शोक की लहर
उत्तर प्रदेश

अंतरराष्ट्रीय एथलीट सविता की सड़क हादसे में मौत, प्रयागराज में शोक की लहर

प्रयागराज। झूंसी के नीबी कला गांव निवासी अंतरराष्ट्रीय एथलीट 26 वर्षीय सविता पाल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मंगलवार को रोहतक (हरियाणा) में एक सडक़ हादसे में वह घायल हो गई थीं। उनका इलाज रेलवे अस्पताल में चल रहा था। तीन दिनों से वेंटीलेटर पर थीं। गुरुवार की रात उनकी मौत हो गई। पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो माहौल गमगीन हो गया। मां फोटो देवी और पिता फूलचंद पाल के आंसू थमने के नाम नहीं ले रहे थे। नीबी घाट पर गंगा के किनारे सविता को नम आंखों के साथ अंतिम विदाई दी गई।

Search

Archives