कानपुर। कानपुर के एक प्राइवेट स्कूल में चार साल की एलकेजी की छात्रा से दुष्कर्म करने के आरोपी म्यूजकि टीचर के खिलाफ पुलिस ने 144 पेज की चार्जशीट लगा दी है। इसमें 28 गवाह व स्कूल के कक्षा और परिसर समेत स्थानों पर लगे सभी कैमरों की फुटेज आया। शिक्षिक समेत कर्मचारियों के बयान आदि साक्ष्यों के रूप में शामिल किए हैं।
नौबस्ता के कारोबारी की चार वर्षीय बेटी बर्रा आठ स्थित एक निजी स्कूल में एलकेजी की छात्रा है। 26 जनवरी को बेटी को उसकी मां नहला रही थी। तभी उसने मां को पेट में दर्द होने की बात बताई थी। मां ने समझा कि वह नहाने से डरकर ऐसा कह रही है, लेकिन कुछ देर बाद फिर दर्द होना बताया। तब उसे डॉक्टर के पास ले गए।
बच्ची ने बताया- बाथरूम में गलत हरकत करते थे टीचर
डॉक्टर ने बच्ची से फुसलाकर पूछा तो उसने बताया कि म्यूजकि टीचर बाथरूम में गलत हरकत करते थे। यह बात सुनकर परिजन भड़क गए और स्कूल पहुंचकर प्रधानाचार्य से शिकायत की। इसके बाद परजिनों ने 29 जनवरी को गुजैनी थाने में गोविंद नगर निवासी शिक्षक अनुपम पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने उसे अगले दिन ही जेल भेज दिया। गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 33वें दिन चार्जशीट तैयार कर कोर्ट भेज दी गई है, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण साक्ष्य बच्ची के बयान हैं।