Home » शाहजहांपुर में सवारियों भरा लोडर पलटा, महिला की मौत, 16 घायल
उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर में सवारियों भरा लोडर पलटा, महिला की मौत, 16 घायल

शाहजहांपुर। सीतापुर और हरदोई जिले के मजदूरों को लेकर हरियाणा जा रहा लोडर रात करीब दो बजे शाहजहांपुर के थाना क्षेत्र कलान के कस्बा बिचौला में पलट गया है।

इस हादसे में घायल 17 लोगों को फर्रुखाबाद स्थित डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल लाया गया। जिसमें एक 35 वर्षीय महिला रामकुमारी पत्नी महेंद्र की मौत हो गई है। 16 घायलों का लोहिया अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

कलान थाने के कांस्टेबल सचिन ने बताया कि घटना करीब 2 बजे के करीब है। घायलों को पहले कलान स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से यहां के लिए रेफर किया गया है। डा. अमन कुमार, फार्मासिस्ट सचिन द्विवेदी ने इलाज किया। तीन की हालत नाजुक है।

Search

Archives