Home » दुर्गा टायर फैक्ट्री में भीषण हादसा : बायलर फटने से दो लोगों की मौत, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम
उत्तर प्रदेश देश

दुर्गा टायर फैक्ट्री में भीषण हादसा : बायलर फटने से दो लोगों की मौत, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

मवाना। फिटकरी स्थित दुर्गा टायर फैक्टरी में मंगलवार की सुबह बायलर फटने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। फैक्ट्री में भीषण हादसे से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर फैक्ट्री प्रबंधन व एसओ इंचौली मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर जाम लगा दिया।

इंचौली थाना क्षेत्र के गांव फिटकरी स्थित टायर फैक्टरी में मंगलवार को सुबह लगभग साढ़े छह बजे बायलर फटने से इंचौली थाना क्षेत्र के गांव किशोरीपुरा निवासी परवीन पुत्र चतरू, शंकर पुत्र विजयपपाल, शैंकीपुत्र बबलू व दिनेश पुत्र ज्ञान सिंह बुरी तरह झुलस गए।

हादसे के बाद कर्मचारियों में मचा हड़कंप

भीषण हादसे फैक्ट्री कर्मचारियों में हड़ंकप मच गया। सूचना पर फैक्ट्री प्रबंधन मौके पर पहुंच गए। सूचना पर एसओ इंचौली योगेश कुमार भी मय फोर्स फैक्ट्री पहुंच गए। घायलों को एंबुलेंस से मेरठ अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने शंकरलाल व प्रवीन को मृत घोषित कर दिया। हादसे का पता लगने पर मृतकों के स्वजन ग्रामीण भी पहुंच गए। हादसे की जानकारी मिलते ही एसपी देहात कमलेश बहादुर, सौरव सिंह आदि की टीम पहुंच गई।

Search

Archives