Home » दिल दहला देने वाली घटनाः ट्रेन के आते ही पटरी पर लेट गई महिला, शरीर के हुए दो टुकड़े
उत्तर प्रदेश

दिल दहला देने वाली घटनाः ट्रेन के आते ही पटरी पर लेट गई महिला, शरीर के हुए दो टुकड़े

हापुड़। एक दिल दहलाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला ट्रेन के आते ही पटरी पर लेट गई। लोग आवाज लगाते रहे, लेकिन उसके ऊपर से ट्रेन गुजर गई। इससे महिला के शरीर दो टुकड़ों में बट गया। महिला की मौत के बाद रेलवे स्टेशन में हड़कंप मच गया।

वायरल वीडियो यूपी के हापुड़ रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है। एक महिला खुद की जान देने के लिए जैसे ही ट्रेन को आते देखी। वह दूसरे प्लेटफार्म से उतरकर अन्य पटरियों को पार करते हुए पटरी पर लेट गई। उस महिला को रेलवे पटरी पर लेटते हुए देखकर वहां पास में खड़े आरपीएफ जवान और लोगों ने बहुत आवाज लगाई, लेकिन वो नहीं मानी। पटरी पर लेटी रही और ट्रेन गुजर गई।
मृतक महिला की की पहचान नहीं हो पाई है। असल में ये महिला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर काफी देर तक अकेली बैठी हुई थी। बेहद गुमसुम और परेशान थी। उसी दौरान प्लैटफॉर्म नंबर 2 से सदभावना एक्सप्रेस को आते हुए देखा। जब ट्रेन बिल्कुल करीब आ रही थी, तभी वो महिला अचानक प्लटेफॉर्म से नीचे उतरी और दौड़ती हुई पटरी के पास पहुंची और पटरी पर लेट गई।

Search

Archives