Home » युवती ने पुल से गंगा नदी में लगा दी छलांग, गोताखोरों ने बचाई जान, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश

युवती ने पुल से गंगा नदी में लगा दी छलांग, गोताखोरों ने बचाई जान, वीडियो वायरल

गजरौला। यूपी के अमरोहा में घरेलू कलह के चलते एक युवती सुसाइड के लिए ब्रजघाट में पहुंच गई। यहां पर उसने पुल से गंगा में छलांग लगा दी। युवती को गंगा में कूदते देख गोताखोर भी पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद युवती को बचा लिया गया। गोताखोर दीपचंद ने बताया कि पारिवारिक विवाद होने के बाद युवती ने जीवन लीला समाप्त करने की मंशा से यह कदम उठाया था। घटना का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

मामला शुक्रवार की सुबह का है। एक युवती घर पर विवाद होने के बाद ब्रजघाट में पहुंची। यहां पुल पर लगे लोहे की जाल के ऊपर चढ़कर बैठ गई। इस दौरान एक व्यक्ति चिल्लाते हुए युवती को बचाने के लिए उसके पास पहुंचा तो युवती एकदम से गंगा में कूद गई। इस बीच यहां घाट पर मौजूद गोताखोर चंद्रभान, विशाल, रोशन, राजू, विनोद, कुंवरपाल, मुकेश, दीपचंद आदि ने काफी मशक्कत के बाद युवती को सकुशल बचा लिया।

मौके पर पहुंची पुलिस

मामले की जानकारी मिलने पर गढ़ क्षेत्र की ब्रजघाट पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। युवती के भाई को भी मौके पर बुला लिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद युवती को स्वजन अपने साथ ले गए। गोताखोर दीपचंद ने बताया कि पारिवारिक विवाद होने के बाद युवती ने जीवन लीला समाप्त करने की मंशा से यह कदम उठाया था।

Search

Archives