Home » गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को स्पेशल कोर्ट में किया गया पेश, इस वजह से नहीं हो सकी कोई कार्यवाही
उत्तर प्रदेश

गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को स्पेशल कोर्ट में किया गया पेश, इस वजह से नहीं हो सकी कोई कार्यवाही

आजमगढ़। मुख्तार अंसारी के पंजाब के रोपड़ जेल में होने के कारण लगभग छह महीने बाद अप्रैल 2021 में जब मुख्तार बांदा जेल में आया तब इस मुकदमे में उसको न्यायिक हिरासत में लिया गया। इस मुकदमे में अब गवाही की प्रक्रिया चल रही है। विशेष लोक अभियोजक राधेश्याम मालवीय ने बताया कि एक वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन के कारण सभी अधिवक्ता मंगलवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे लिहाजा कोई कार्यवाही नहीं हो सकी।

मजदूर हत्याकांड के बाद लगे गैंगस्टर के मुकदमे में बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को मंगलवार को एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। साथी के निधन के चलते वकीलों ने काम नहीं किया, जिस वजह से कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। ऐसे में अदालत ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 31 अक्टूबर नियत कर दी।

क्या है मजदूर हत्याकांड?

तरवां थाना क्षेत्र के ऐरा कला गांव में छह फरवरी 2014 को हुए मजदूर हत्याकांड से संबंधित मामले में अक्टूबर 2020 में मुख्तार अंसारी व अन्य के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। मुख्तार अंसारी के पंजाब के रोपड़ जेल में होने के कारण लगभग छह महीने बाद अप्रैल 2021 में जब मुख्तार बांदा जेल में आया तब इस मुकदमे में उसको न्यायिक हिरासत में लिया गया। इस मुकदमे में अब गवाही की प्रक्रिया चल रही है।

क्यों नहीं हो सकी कार्यवाही?

विशेष लोक अभियोजक राधेश्याम मालवीय ने बताया कि एक वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन के कारण सभी अधिवक्ता मंगलवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे, लिहाजा कोई कार्यवाही नहीं हो सकी।

Search

Archives