Home » रेल पटरी में फ्रैक्चर : कीमैन और लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
उत्तर प्रदेश

रेल पटरी में फ्रैक्चर : कीमैन और लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

बरेली। कीमैन और लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा रेल हादसा टल गया है। बरेली-बदायूं रेल खंड के बमियाना स्टेशन के पास सोमवार को रेल पटरी चटकने के कारण 55328 बरेली सिटी-कासगंज पैसेंजर डिरेल होने से बच गई। यह ट्रेन 80 मिनट खड़ी रही। बदायूं की ओर से आ रही 55311 कासगंज-लालकुआं पैसेंजर को भी 65 मिनट रोकना पड़ा। रेल पटरी चटकने के मामले में जांच के लिए कमेटी बना दी गई है। प्रारंभिक जांच में पटरी चटकने का कारण तापमान में उतार-चढ़ाव को माना जा रहा है। सही कारण जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

सोमवार सुबह बरेली सिटी-कासगंज पैसेंजर बरेली सिटी से 7:34 बजे चली थी। बरेली जंक्शन और रामगंगा ब्रिज स्टेशन पर ठहराव लेने के बाद यह ट्रेन बदायूं की ओर रवाना हुई। रामगंगा स्टेशन से पांच किलोमीटर चलने के बाद बमियाना स्टेशन से करीब दो किलोमीटर पहले पुल संख्या 357 के पास पटरी चटकने के कारण ट्रेन डिरेल होने से बच गई।

रामगंगा-बमियाना रेलखंड में तैनात कीमैन विनोद कुमार और लोको पायलट की सूझबूझ से हादसा टल गया। कीमैन ने पेट्रोलिंग के दौरान ट्रेन के आने से पहले चटकी पटरी को देख लिया। उसने कंट्रोल रूम और बमियाना स्टेशन को सूचना दी और लोको पायलट को अलर्ट करने के लिए पटरी पर पटाखे लगा दिए। कीमैन खुद भी लाल झंडी लेकर ट्रैक पर खड़ा हो गया।
पटाखों की आवाज सुनने के बाद लोको पायलट अलर्ट हो गया। उसने ट्रेन को रोक दिया। इससे हादसा टल गया। इज्जतनगर से तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई। एक घंटे के बाद पटरी को दुरुस्त किया जा सका। इस दौरान बरेली सिटी-कासगंज पैसेंजर बमियाना स्टेशन से पहले खड़ी रही। बदायूं की ओर से आ रही कासगंज-लालकुआं पैसेंजर को भी बमियाना स्टेशन पर रोक दिया गया।
संजीव शर्मा, सीनियर डीसीएम इज्जतनगर मंडल ने कहा कि  बरेली-बदायूं रेलखंड में बमियाना स्टेशन के पास रेल पटरी में फ्रैक्चर हुआ था। इससे बरेली सिटी-कासगंज और कासगंज-लालकुआं पैसेंजर प्रभावित हुई। संचालन सामान्य है। पटरी चटकने के कारणों की जांच कराई जा रही है।

Search

Archives