Home » विदेश में नौकरी का झांसा देकर सात लोगों से लाखों की ठगी, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई एफआईआर
उत्तर प्रदेश

विदेश में नौकरी का झांसा देकर सात लोगों से लाखों की ठगी, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई एफआईआर

पारा बाजार (सुलतानपुर)। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर सात लोगों से पांच लाख 67 हजार 499 रुपये लाख की ठगी का मामला सामने आया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर विधिक विवेचना की जा रही है।

आरोप इब्राहिमपुर निवासी मोहम्मद आशिफ इसके पिता असलम, भाई शेरू और मुज्जमिल, पत्नी रुबीना परवीन, सिराजुल रहमान और अब्दुल रहमान, रोजन अली चौधरी पर है। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर नगर के खैराबाद निवासी अशरफ अहमद से 80,000, ककरहवा कोटिया के रहीम 72,500 , कानपुर के मोहम्मद सरफराज 45,000, सैफ अली 1,45,000, तथा मोहम्मद तनवीर एक लाख 20 हजार, राज मोहम्मद 85,000 व मोहम्मद इरफान से 19,999 रुपये वसूलने का आरोप लगाया गया है।

राज मोहम्मद ने बताया कि सभी को सऊदी अरब में ड्राइवर की नौकरी का झांसा देकर 1,700 रियाल मासिक वेतन का लालच दिया गया। वहां पहुंचने पर सफाई का काम कराया गया और मात्र 800 रियाल वेतन दिया गया तथा सभी पीड़ितों के पासपोर्ट रख लिए गए। 19 जनवरी को रुपये और पासपोर्ट मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई। किसी तरह वे लोग वापस घर आए। पीड़ितों ने पहले थाना बल्दीराय में शिकायत दर्ज कराई।

कार्रवाई न होने पर पांच फरवरी को पुलिस अधीक्षक से शिकायत की, लेकिन न्याय नहीं मिला। अंत में पीड़ितों ने एसीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। मामले में सुनवाई करते हुए न्यायालय ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर विधिक विवेचना की जा रही है।

Search

Archives