लखनऊ। कैंट की तोपखाना पुलिस चौकी में सोमवार देर रात एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दीवान और सिपाही नशे की हालत में बहस करते दिखे। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए उच्चाधिकारियों ने एसीपी कैंट पंकज कुमार सिंह को जांच की जिम्मेदारी सौंपी। उनकी रिपोर्ट पर दोनों को सस्पेंड कर दिया गया।
एसीपी कैंट ने बताया कि वीडियो में दिख रहे दीवान त्रिलोक बालियान और सिपाही अभिषेक कुमार हैं। जांच में सामने आया कि अभिषेक का स्थानांतरण होने के कारण त्रिलोक ने चौकी के बगल का कमरा खाली करने के लिए कहा। इस पर अभिषेक भड़क गया और शराब की बोतल के साथ त्रिलोक का वीडियो बनाने लगा। विवाद बढ़ने पर मामला कैंट थाने पहुंचा। वहां त्रिलोक ने अभिषेक पर कमरा न खाली करने की बात कही। दोनों को समझाया गया और सुबह थाने बुलाया गया था। उससे पहले मामले का वीडियो वायरल हो गया। एसीपी ने बताया कि दोनों की जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। वीडियो में दीवान शराब की बोतल छिपाने के बाद वर्दी की पैंट खोलकर चारपाई पर लेट गया। वहीं, अभिषेक बोतल और सिपाही की स्थिति को दिखाने की कोशिश कर रहा है।