Home » दिल्ली की युवती को दो दिन तक बंधक बनाकर रेप, चेंजिंग रूम में फोटो खींचकर कर दिया वायरल
उत्तर प्रदेश

दिल्ली की युवती को दो दिन तक बंधक बनाकर रेप, चेंजिंग रूम में फोटो खींचकर कर दिया वायरल

बुलंदशहर। आहार थाना क्षेत्र में बाबा खड़क सिंह का मेला दिखाने के बहाने युवक दिल्ली से एक युवती को लेकर आया। मेला देखने के बाद आरोपित युवक ने नगर में एक मकान में बंधक बनाकर रखा और दो दिनों तक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता तीसरे दिन किसी तरह बंधन मुक्त होकर घर लौट गई। आरोपित ने फिर उसका पीछा किया और इंटरनेट मीडिया पर उसके अर्धनग्न फोटो प्रसारित कर दिए। पीड़िता ने कोतवाली में आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

दिल्ली के ओखला थाना क्षेत्र निवासी युवती ने बताया कि वह शॉपिंग करने सिलेक्ट सिटी मॉल नई दिल्ली में आती जाती रहती है। बताया कि गत दिनों माल से उसने कुछ कपड़े खरीदे। इसी मॉल में काम करने वाले युवक ने कपड़ों को अच्छी पसंद बताते हुए चेंजिंग रूम में कपड़े बदलने को बात कही। आरोप है कि जब वह कपड़े चेंज कर रही थी तो अर्धनग्न अवस्था में उसके फोटो खींचा गए। कुछ दिनों बाद आरोपित सेल्समैन ने मोबाइल पर उसके अर्धनग्न फोटो भेजे और दोस्ती न करने पर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दी। बातचीत के दौरान आरोपित सेल्समैन ने उसके घर आना जाना शुरू कर दिया।

मेला दिखाने के बहाने लेकर आया युवक

दर्ज मुकदमे में पीड़िता ने बताया कि जून 2023 को आरोपित युवक ने आहार बुलंदशहर में मेले के आयोजन की बात कही। आठ जून 23 को युवक के साथ वह आहार कस्बे में मेला देखने आई थी। पीड़िता ने सोमवार को नगर कोतवाली पहुंची और आरोपित प्रभजोत सिंह निवासी गोविंद नगर कानपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Search

Archives