प्रयागराज। संगम नगरी में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। बहरिया क्षेत्र में चार साल की मासूम से दुष्कर्म किया गया। आरोप उसके चचेरे भाई पर लगा है। पीड़िता के पिता आरोपी के घर पहुंचे तो उस पर हमला कर दिया गया। लाठी-डंडे से पीटा गया, जिससे वह घायल हो गया। मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। वह भी नाबालिग है।
बहरिया क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली चार साल की बालिका सोमवार शाम अपनी दादी के साथ घर के बाहर खेल रही थी। उसी समय बगल में रहने वाला उसका 15 वर्षीय चचेरा भाई पहुंचा और उसे बहला-फुसलाकर खेत की तरफ ले गया। वह उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। काफी देर तक बेटी को घर के बाहर न देख उसका पिता उससे खोजते हुए खेत में पहुंचा तो उसकी बेटी तड़प रही थी। उसके शरीर से खून निकल रहा था।
पिता ने बेटी से पूछा तो उसने पूरी बात बताई, जिस पर वह आरोपित के घर शिकायत करने पहुंचा। आरोप है कि आरोपित के भाई व अन्य स्वजन ने लाठी-डंडे लेकर उसे पीटना शुरू कर दिया, जिससे उसके सिर में चोट आई। बेटी को लेकर वह बहरिया थाने पहुंचा, जिस पर पुलिस ने बालिका को अस्पताल भिजवाया। पीड़िता के पिता से देर रात तहरीर लेते हुए एक के खिलाफ दुष्कर्म और तीन पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी बहरिया महेश मिश्रा का कहना है कि दुष्कर्म के आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। वहीं, मारपीट करने वाले तीन आरोपितों की तलाश की जा रही है।