Home » यूपी में टोल प्लाजा पर आग का गोला बनी कार, मची अफरा-तफरी, दो केबिन भी जले
उत्तर प्रदेश

यूपी में टोल प्लाजा पर आग का गोला बनी कार, मची अफरा-तफरी, दो केबिन भी जले

चौबेपुर। वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर कैथी टोल पर मंगलवार की दोपहर सवा बारह बजे वाराणसी की तरफ से आई क्रेटा कार की बोनट से अचानक धुंआ उठने लगा। जब तक उसमें सवार चालक कुछ समझ पाता अचानक कार में आग पकड़ ली। चालक किसी तरह बाहर निकला। तब तक कार धूं-धूंकर जलने लगी। टोल कर्मी फायर सिस्टम से आग बुझाने का प्रयास किए, लेकिन आग नहीं बुझी। थोड़ी ही देर में कार आग का गोला बन गई, जिससे अगल बगल की लेन नंबर तीन व चार की केबिन भी आग की चपेट में आ गई। यह देख कर्मियों ने टोल प्लाजा की क्रेन से जलती कार को खींचकर लेन से कुछ दूर ले जाकर सड़क के किनारे किया। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया। आग लगने की इस घटना से टोल प्लाजा कैथी को लगभग दस लाख रुपये की क्षति हुई है। टोल कर्मियों की सूझ बूझ से कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मचने के दौरान टोल को आधे घंटे तक फ्री कर दिया गया था।

Search

Archives