Home » लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर दूध के टैंकर से भिड़ी बस, 18 लोगों की मौत, 20 घायल
उत्तर प्रदेश

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर दूध के टैंकर से भिड़ी बस, 18 लोगों की मौत, 20 घायल

उन्नाव। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बेहटा मुजावर क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास बुधवार तड़के 5ः30 बजे बड़ा हादसा हुआ। स्लीपर बस आगे चल रहे दूध टैंकर में पीछे से टकरा गई। हादसे में एक बच्चे समेत 18 लोगों की मौत हो गई। करीब 20 लोग घायल हो गए। चीख पुकार के बीच यूपीडा कर्मियों ने पुलिस को सूचना देकर बचाव कार्य शुरू किया। इसी बीच मौके पर पहुंची बांगरमऊ, बेहटामुजावर थाना पुलिस ने राहगीरों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया।

सीओ अरविंद सिंह ने बताया कि बस बिहार से दिल्ली जा रही थी, जिसमें अधिकतर मजदूर सवार थे। बस में करीब 50 लोग सवार थे, चालक को झपकी लगने से हादसे की संभावना है। दिवंगत लोगों व घायलों के नाम पते की जानकारी कराई जा रही है, सभी को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया है। वहीं एसडीएम नम्रता सिंह ने पहले घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की फिर सीएचसी में घायलों से जानकारी ली। डॉक्टरों को इलाज के निर्देश दिए।

Search

Archives