बिजनौर। गांव गंगोड़ा के जंगल में स्थित एक पटाखा फैक्टरी में तेज धमाके के साथ आग लग गई। आग लगने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं करीब आधा दर्जन श्रमिक झुलस गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया और घायलों को उपचार के लिए भेजा। वहीं फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। राहत बचाव कार्य जारी है।
बताया गया कि गांव गंगोड़ा के जंगल में एक तिल्ली बम बनाने वाली फैक्टरी स्थित है। ग्रामीणों के अनुसार इस पटाखा फैक्टरी में रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे गांव चिंटू व तेंगे निवासी रसूलाबाद और कुछ श्रमिक पटाखों की पैकिंग करने में लगे हुए थे। इसी दौरान पटाखा में अधिक गर्मी होने से तेज धमाके के साथ आग लग गई।
हादसे में रसूलाबाद निवासी उक्त दोनों श्रमिक समेत कई लोग बुरी तरह झुलस गए, जबकि एक श्रमिक ग्राम गोपालपुर निवासी अमित पुत्र कुलवीर की मौके पर ही मौत हो गई।
तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास क्षेत्र के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस के अनुसार झुलसों लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।