Home » पत्नि से विवाद होने पर अपनी 4 साल की बेटी को नदी में फेंका
Uncategorized

पत्नि से विवाद होने पर अपनी 4 साल की बेटी को नदी में फेंका

मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक पिता ने अपनी 4 साल की बच्ची को चंबल नदी में फेंक दिया। पति का अपनी पत्नी से विवाद हो गया था। जिसके बाद वह बच्ची को लेकर चला गया और उसने बच्ची को चंबल में फेंक दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जब आरोपी को पुलिस ने पकड़ा और पूछताछ की उसके बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया है। प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया।

 

आज फिर से बच्ची की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा। यह पूरा मामला भानपुरा थाना क्षेत्र का है आरोपी रघुनंदन मीणा ने पूछताछ पर पुलिस को बताया कि वह अपनी 4 साल की बेटी को चंबल नदी में फेंक कर आया है। उसकी पत्नी उसे छोड़कर जाने की धमकी देती थी जिसके कारण दोनों के बीच में विवाद हुआ था।

Search

Archives