Home » रियलमी ला रहा 108MP वाला नया फोन, 19 जुलाई को होगी लॉन्चिंग, जानें लीक डिटेल
टेक न्यूज़

रियलमी ला रहा 108MP वाला नया फोन, 19 जुलाई को होगी लॉन्चिंग, जानें लीक डिटेल

रियलमी एक और नया 108MP स्मार्टफोन रियलमी C54 लॉन्च करने वाली है। इस फोन को 19 जुलाई 2023 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। फोन में 6.7 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, 5000mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज और 50 MP के ड्यूल कैमरा सेटअप होने की संभावना है।
रिलयमी बैक टू बैक नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। रियलमी की ओर से हाल ही में रियलमी नॉर्जो 60 सीरीज लॉन्च की गई थी। साथ ही कंपनी ने कुछ दिनों पहले रियलमी 11 सीरीज को लॉन्च किया था। इसमें 100MP और 200MP कैमरा सेंसर दिया गया था। वही रियलमी नार्जो 60 में 100MP कैमरा दिया था। अब रियलमी नया 108MP स्मार्टफोन ला रही है। रियलमी का नया स्मार्टफोन रियलमी c54 होगा।

कब होगी लॉन्चिंग?

रियलमी C54 स्मार्टफोन की 19 जुलाई 2023 को लॉन्चिंग होगी। फोन को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। रियलमी सी54 कंपनी का पहला 108 मेगापिक्सल अल्ट्रा क्लियर कैमरा फोन होगा।

कहां देख पाएंगे लॉन्च इवेंट?

रियलमी सी54 के लॉन्च इवेंट को कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा। साथ ही कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी लॉन्च को देख पाएंगे।

संभावित स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी सी54 स्मार्टफोन में 6.7 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी जाएगी। इसका रिफ्रेश रेट सपोर्ट 90Hz होगा। जबकि पीक ब्राइटनेस 560 निट्स होगा। फोन की स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल होगा। फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड रियलमी यूआई सपोर्ट के साथ आता है। फोन ऑक्टाकोर चिपसेट दी जा सकती है। हालांकि फोन में कौन सी चिपसेट दी जाएगी, फिलहाल इस बारे में कोई सूचना नहीं है। फोन को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्श में लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 50 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया जा सकता है। रियलमी सी54 स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी दी जा सकती है। फोन के साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में चैंपियन गोल्ड और माइटी ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। फोन का वजन 182 ग्राम होगा।

Search

Archives