Home » World Cup 2023 : विश्व विजेता बना ऑस्ट्रेलिया, भारत को 6 विकेट से हराया
खेल

World Cup 2023 : विश्व विजेता बना ऑस्ट्रेलिया, भारत को 6 विकेट से हराया

विश्व कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया है। उसने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खिताबी मुकाबले को छह विकेट से जीत कर खिताब अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व विजेता बना है। वहीं, भारत का तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। उसने टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीते, लेकिन 11वें मुकाबले में टीम लडखड़ा गई और हार का सामना करना पड़ा।

गुजरात के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच खेला गया। टीम इंडिया के बल्लेबाज इस मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए और 50 ओवर में केवल 240 रन ही बना सके। ऑस्ट्रेलिया ने 241 रनों का लक्ष्य हासिल कर भारत को 6 विकेट से करारी हार दी।

भारतीय टीम 2003 विश्व कप के भी फाइनल में पहुंची थी और सामने ऑस्ट्रेलिया की ही टीम थी। उस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर पूरे देश को मायूस किया था। एक बार फिर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को निराशा हाथ लगी है। 20 साल बाद 2023 में दोनों टीमें फिर एक बार आमने-सामने आईं, लेकिन नतीजा फिर वही रहा। भारत बदला लेने के ध्येय से मैदान पर उतरी पर इतिहास दोहरा गया।

Search

Archives