Home » टीम इंडिया AFC Asian Cup से बाहर : भारतीय फुटबॉल टीम को सीरिया ने 1-0 से हराया
खेल

टीम इंडिया AFC Asian Cup से बाहर : भारतीय फुटबॉल टीम को सीरिया ने 1-0 से हराया

एएफसी एशियन कप में मंगलवार 23 जनवरी को भारतीय फुटबॉल टीम सीरिया के खिलाफ हार गई। भारतीय फुटबॉल टीम को सीरिया से 1-0 से हार का सामना करना पड़ा। लगातार तीसरी हार के साथ ही भारतीय टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

0 दूसरे हाफ के आखिर में सीरिया का दबदबा

कतर के अल-बेयट स्टेडियम में हो रहे मुकाबले के पहले हाफ में भारतीय खिलाड़ियों ने कुछ अच्छे मौके बनाए थे। हालांकि टीम उन मौकों को भुना नहीं सकी। दूसरे हाफ में भी दोनों टीमें बराबरी पर दिख रही थी, लेकिन 76वें मिनट में सीरीया के फॉरवर्ड-विंगर उमर खरिबीन ने गोल दागते हुए सीरिया को लीड दिला दी। टीम ने खेल खत्म होने तक यह बढ़त बरकरार रखी और मैच को 1-0 से अपने नाम कर लिया।

Search

Archives