Home » T20 World Cup 2024 : जल्द होगा टीम का ऐलान, सैमसन सहित इन खिलाड़ियों पर नजर
खेल

T20 World Cup 2024 : जल्द होगा टीम का ऐलान, सैमसन सहित इन खिलाड़ियों पर नजर

जून में टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत होगी। अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयु्क्त मेजबानी में होने जा रहे इस टूर्नामेंट के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का एलान जल्द होगा।

रिपोर्ट्स की मानें तो इस महीने के अंत तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) विश्व कप टीम की घोषणा कर सकती है। हार्दिक पांड्या की खराब फॉर्म चिंता का सबब बनी हुई है जबकि बतौर दूसरे विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन से केएल राहुल आगे चल रहे हैं।

आगामी विश्व कप के लिए टीम चुनते समय दुविधाअतिरिक्त गेंदबाज की भी होगी। यह देखना होगा कि तेज गेंदबाज आवेश खान को चुना जाता है या वेस्टइंडीज की धीमी पिचों को ध्यान में रखते हुए लेग स्पिनर रवि बिश्नोई या हरफनमौला अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है। आगामी टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों को एक मई से पहले अपने संभावित 15 खिलाड़ियों का नाम देना है जिसे बाद में तय तारीख के भीतर बदला जा सकेगा।

टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत  की 20 खिलाड़ियों की टीम (15 संभावित और पांच रिजर्व खिलाड़ी)

विशेषज्ञ बल्लेबाज: रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह।

विकेटकीपर-बल्लेबाज: ऋषभ पंत, केएल राहुल और संजू सैमसन।

ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल।

विशेषज्ञ स्पिनर: कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई।

पेसर्स: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।

Search

Archives