नई दिल्ली। विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के लिए रॉयल चैंलेजर्स बैंगलौर फ्रेंचाइजी ने को भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना को अपना कप्तान नियुक्त कर दिया है।
ज्ञात हो कि महिला आईपीएल नीलामी में आरसीबी ने 3.40 करोड़ रुपए की ऊंची बोली लगाकर उन्हें अपने खेमे में शामिल किया था।
दरअसल, आरसीबी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली और मौजूदा कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने एक खास स्पीज के साथ स्मृति मंधाना के आरसीबी महिला टीम के कप्तान का ऐलान किया। कोहली ने इस मौके पर कहा कि उन्होंने लगभग 10 साल आरसीबी टीम की कमान संभाली और उन्होंने इस पल का काफी लुत्फ उठाया और ये उनके करियर का सबसे यादगार पल भी रहा है।
कप्तान के ऊपर काफी जिम्मेदारी रहती है। प्लेसिस ने भी पिछले साल इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाई।वहीं, इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीने आरसीबी के शानदार रही जो कि उन्हें एक महिला टीम मिली। इसके बाद कोहली ने कहा कि अब महिला टीम की कप्तान का ऐलान करते है, मुझे काफी खुशी हो रही है कि आरसीबी की बहुत स्पेशल टीम की कप्तानी भी एक और नंबर 18 करेंगी और यह नाम है स्मृति मंधाना का।
