Home » मैरी कॉम ने की पति से तलाक की पुष्टि, अफेयर की अफवाहों को बताया निराधार
खेल

मैरी कॉम ने की पति से तलाक की पुष्टि, अफेयर की अफवाहों को बताया निराधार

नई दिल्ली। बुधवार को 6 बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम (MC Mary Kom) ने अपने तलाक की पुष्टि कर दी है। मैरी कॉम ने अपने वकील के ज़रिए जारी किए गए एक कानूनी बयान के द्वारा ओंखोलर कॉम से तलाक की पुष्टि की है और हितेश चौधरी के साथ अपने अफेयर की अफवाहों को निराधार बताया है।

मैरी के वकील द्वारा जारी बयान में कहा गया, ‘इन अटकलों और गलत मीडिया रिपोर्टों के मद्देनजर, मैं निम्नलिखित स्पष्टीकरण जारी करना चाहता हूं कि एम सी. मैरी कॉम और ओन्खोलर (ओनलर) कॉम अब विवाहित नहीं हैं और उन्होंने 20 दिसंबर 2023 को दोनों परिवारों के सदस्यों और कबीले के नेताओं की मौजूदगी में कोम कस्टमरी लॉ के तहत आपसी सहमति से तलाक को अंतिम रूप दे दिया है।’

बयान में कहा गया, ‘मेरे मुवक्किल (मैरी) के हितेश चौधरी के साथ संबंधों में शामिल होने या किसी अन्य मुक्केबाज के पति के साथ रिश्ते में होने की अफवाहों का स्पष्ट रूप से खंडन किया जाता है और किसी भी मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा इसका प्रचार नहीं किया जाना चाहिए।’

मैरी ने मीडिया को अपने निजी जीवन में हस्तक्षेप करने से भी मना किया। मैरी के वकील ने कहा, ‘पिछले दो सालों से मेरी मुवक्किल अपने निजी जीवन में, खासकर अपने पूर्व पति के साथ बहुत ही चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रही हैं। इस मुश्किल घड़ी में, मेरी मुवक्किल अपने दोस्तों, प्रशंसकों और शुभचिंतकों से अनुरोध करती है कि वे उसे इस मुश्किल समय से बाहर निकलने के लिए जरूरी जगह और गोपनीयता दें।’

बयान में आगे कहा गया, ‘यह नोटिस सभी मीडिया संस्थाओं से, सभी रूपों में, मेरे मुवक्किल के बारे में निराधार अटकलें लगाने से बचने के लिए एक औपचारिक अनुरोध है। यह जरूरी है कि मीडिया मैरी कॉम की निजता और निजी जगह का सम्मान करे। इस संबंध में मणिपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस पहले ही की जा चुकी है।’

इसमें कहा गया, ‘इन अनुरोधों का पालन न करने पर इस नोटिस का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें लागू कानूनों के अनुसार दीवानी और आपराधिक दोनों तरह के मानहानि के दावे और निजता के अधिकारों का उल्लंघन शामिल है, लेकिन इन्हीं तक सीमित नहीं है।’

Search

Archives