Home » लखनऊ सुपर जाइंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 1 विकेट से हराया
खेल

लखनऊ सुपर जाइंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 1 विकेट से हराया

आईपीएल 2023 के 15 वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक दिलचस्प मैच में हरा दिया है। 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम पहले लड़खड़ाती हुई दिखी। लेकिन बाद में मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत लखनऊ ने इस मुकाबले को जीतने में कामयाबी हासिल की। हालांकि,  बेंगलुरु के गेंदबाजों ने वापसी भी शानदार की थी। लखनऊ ने इस मैच को 1 विकेट से जीता है। लखनऊ की शुरूआत खराब रही। 1 रन के स्कोर पर ही पहला विकेट गिर गया जबकि 23 रन के स्कोर पर दूसरा और तीसरा झटका लगा लखनऊ को लगा। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस की पारी ने लखनऊ को एक नई संजीवनी दी। निकोलस पूरन ने 19 गेंद में 62 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जिसमें 4 चौके और 7 छक्के शामिल हैं। उन्होंने लखनऊ की जीत में अहम भूमिका निभाई। लखनऊ की यह तीसरी जीत है और फिलहाल उसके 6 अंक हो गए हैं।

Search

Archives