घुटने की गंभीर चोट के कारण केन विलियमसन टूर्नामेंट से बाहर हो गए. इसके बावजूद गुजरात को ज्यादा फर्क नहीं पड़ना चाहिए, क्योंकि आज के मैच में साउथ अफ्रीकी डेविड मिलर रहेंगे. वहीं लुंगी एनगिडी और एनरिक नॉर्त्या भी दिल्ली कैंप में शामिल हो गए हैं. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस का यह लीग में दूसरा ही सीजन है. पहले सीजन में टीम ने सभी को चौंकाते हुए टॉप किया था. तब दोनों टीमें लीग स्टेज में 1 बार भिड़ी थीं. उस मुकाबले को गुजरात ने जीता था.

IPL 2023 : मैच गुजरात और दिल्ली होंगे आज आमने-सामने
दिल्ली – आईपीएल 2023 का 7वां मैच गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच आज शाम 7:30 बजे से अरुण जेटली स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. पहला मैच हारने के बाद दिल्ली का फोकस मैच जीतने पर होगा. वहीं इस सीजन में जीत के साथ गुजरात ने आईपीएल की शुरुआत की थी. दोनों टीमें लीग के इतिहास में दूसरी बार ही आमने-सामने होंगी.