अहमदाबाद – दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. भारत ने कोई विकेट नहीं गंवाया. 10 ओवर के खेल में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी मजबूती के साथ डटी रही. दोनों बल्लेबाजों ने 36 रन स्कोर कर लिए हैं. रोहित 17 और गिल 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत हालांकि अभी भी पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 444 रन पीछे है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए थे. तीसरे दिन का खेल सुबह 9.30 बजे शुरू होगा.
भारत को भी अहमदाबाद टेस्ट में अच्छी शुरुआत मिलती दिख रही है. 5.3 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 23 रन है. कप्तान रोहित शर्मा 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. गिल ने 10 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने स्पिनर्स को अटैक पर लगा दिया है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी मैदान पर आ चुकी है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क पहला ओवर लेकर आए हैं. भारत ने पहले ओवर में 7 रन स्कोर किए. रोहित शर्मा ने पहले ही ओवर में शानदार चौका जड़ा. ग्रीन दूसरा ओवर लेकर आए हैं.
480 रन पर ऑलआउट हुआ ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 480 रन पर सिमट गई है. लियोन 34 रन बनाकर आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. अश्विन ने उनको विराट कोहली के हाथों कैच करवाया. अश्विन 6 विकेट लेने में कामयाब रहे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से खवाजा ने सबसे ज्यादा 180 रन की पारी खेली. ग्रीन ने भी 114 रन बनाकर बड़ा स्कोर खड़ा करने में अहम योगदान दिया. 10 मिनट के बाद भारतीय ओपनर्स मैदान पर होंगे.