भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। यह भारत का लगातार दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट खिताब है। इससे पहले 2024 में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप जीता था।
बता दें आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला गया। यह मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। भारत पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहा।
न्यूजीलैंड की तरफ से मिले 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 49 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। बता दें कि आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में खेली गई थी। भारत फाइनल में पहुंचा था, लेकिन पाकिस्तान की टीम ने जीत दर्ज की थी। 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी भारत ने जीती थी, फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को हराया था। 2002 में भारत और श्रीलंका संयुक्त विजेता रहा था।
कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए, वहीं शुभमन गिल ने 31, विराट कोहली ने 1, श्रेयस अय्यर ने 48, अक्षर पटेल ने 29 रन बनाए। आखिर में हार्दिक पंड्या 18 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, केएल राहुल 32 रन और रविंद्र जाडेजा 4 रन बनाकर नाबाद रहे।
न्ययूजीलैंड ने जीता था टॉस- दुबई में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 251 रन तक ही पहुंच पाई। विपक्षी टीम की तरफ से सबसे सफल बल्लेबाज डेरेल मिचेल रहे। जिन्होंने 101 गेंदों में 63 रन बनाए। मिचेल के अलावा माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंदों में नाबाद 53 रनों की पारी खेली। विल यंग और रचिन रवींद्र की जोड़ी ने न्यूजीलैंड को आक्रमक शुरुआत दिलाई थी, लेकिन जैसे ही दोनों आउट हुए, न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी दबाव में आ गई। भारतीय स्पिनरों ने 11 से 41 ओवरों के बीच कसी हुई गेंदबाजी की। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट झटके।