भारतीय टीम ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रन से हराते हुए शाही जीत दर्ज की। लोकल ब्वॉय रविचंद्रन अश्विन ने मैच में शतक के साथ छह विकेट भी झटके। भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए और दूसरी पारी 287 रन पर पारी घोषित की। इस तरह तीसरे दिन बांग्लादेश को 515 रन का मुश्किल लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में बांग्ला टाइगर्स चौथे दिन लंच से पहले 234 रन पर ही सिमट गए। बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 158 रन से आगे से करते हुए पहले सत्र के अंदर 76 रन जोड़ कर बाकी बचे छह विकेट गंवा दिए।
किसी भी टीम के खिलाफ भारत ने पहली बार लगातार छह टेस्ट मैच जीते हैं। सीरीज का अगला मैच कानपुर में 27 सितंबर से खेला जाएगा। इस मैच में जीत के साथ भारत ने अपने होम सीजन की जोरदार शुरुआत भी की है। इस श्रृंखला के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरा होगा, जहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोनों टीम के बीच एक बार फिर प्रतिष्ठा की लड़ाई देखने को मिलेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से ये दौरा भारत के लिए बेहद अहम होगा।