Home » गुजरात ने राजस्थान को 9 विकेट से हराया
खेल

गुजरात ने राजस्थान को 9 विकेट से हराया

आईपीएल 2023 के 48वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हरा दिया है। राजस्थान रॉयल्स की शर्मनाक हार हुई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 118 रन बनाए थे जिसे गुजरात टाइटन ने 1 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस ने दो और अंक हासिल कर लिया है और फिलहाल 14 अंकों के साथ नंबर वन पर है। गुजरात टाइटंस ने यह लक्ष्य 14वें ओवर में एक विकेट पर हासिल किया। गुजरात की ओर से रिद्धिमान साहा ने 41 रन बनाए और नाबाद रहे। वहीं, शुभमन गिल 36 रन के स्कोर पर आउट हो गए। हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों में ताबड़तोड़ 39 रन बनाए। इससे पहले राशिद खान और नूर अहमद की फिरकी के जादू के दम पर गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में शुक्रवार को यहां राजस्थान रॉयल्स की पारी 17.5 ओवर में 118 रन पर समेट दी।

Search

Archives