भारत- भारतीय चेज की दुनिया में पिछले कुछ समय से कई ऐसे ग्रैंडमास्टर आए हैं जिन्होंने दुनिया के नंबर एक और मौजूदा विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को मात दी है। इस सूची में अब एक और भारतीय ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती का नाम भी जुड़ गया है। विदित ने प्रो शतरंज लीग के मैच में नार्वे के मौजूदा विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन को हराकर एक बड़ा उलटफेर किया। इस तरह वह कार्लसन पर जीत दर्ज करने वाले वह चौथे भारतीय भी बन गए। यह कार्लसन पर उनकी पहली जीत है।
इस मुकाबले में ‘इंडियन योगीज’ के लिए खेलते हुए गुजराती ने दुनिया के नंबर एक कार्लसन द्वारा की गई गलतियों का पूरा फायदा उठाया। आपको बता दें कि कार्लसन ‘कनाडा चेसब्रास’ की ओर से ‘प्रो शतरंज लीग’ में खेल रहे हैं। दुनियाभर की टीमों ने इस ऑनलाइन टूर्नामेंट में शिरकत की है। 16 टीमें रैपिड गेम खेल रही हैं। 28 वर्षीय विदित गुजराती ने काले मोहरों से खेलते हुए शानदार जीत हासिल की और अपने प्रतिद्वंद्वी पर तकनीकी रणनीति से विजय प्राप्त की।
गुजराती ने पांच बार के मौजूदा विश्व चैम्पियन कार्लसन पर जीत के बाद कहा कि, शतरंज के ‘गोट’ (ग्रेटेस्ट ऑफ आल टाइम-GOAT, सर्वकालिक महान खिलाड़ी) को हराना शानदार अहसास है और मैं इससे बेहतर पल की उम्मीद नहीं कर सकता था। पहले भी कई मौकों पर मैं उन्हें हराने के करीब पहुंचा था लेकिन कभी ऐसा कर नहीं पाया था। अब खुशी हो रही है कि फाइनली मैंने यह कर दिया। सभी साथी खिलाड़ियों व टीम के साथ-साथ समर्थकों का भी शुक्रिया। सभी का मूड इस समय काफी अच्छा है और यह हमारे लिए काफी अहम वक्त है। विदित मौजूदा समय में भारत के नंबर 2 रैंक और दुनिया के नंबर 19 रैंक के खिलाड़ी हैं