Home » अवनीत मामले में दिल्ली पुलिस ने भी विराट कोहली पर ली चुटकी!
खेल

अवनीत मामले में दिल्ली पुलिस ने भी विराट कोहली पर ली चुटकी!

अभिनेत्री अवनीत कौर की तस्वीर लाइक करने को लेकर विराट कोहली के स्पष्टीकरण के बाद से विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया पर दोनों पक्षों की ओर से कई मीम्स शेयर किए जा रहे हैं। जहां कुछ लोग विराट को ट्रोल कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग अवनीत की फैन फॉलोइंग में इजाफा होने पर मीम्स शेयर कर रहे हैं। इस मामले पर गायक राहुल वैद्य का बयान भी सामने आया था और उन्होंने विराट के लिए विवादास्पद शब्द का उपयोग किया था।

अब इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस का एक मैसेज खूब वायरल हो रहा है। दिल्ली पुलिस ने किसी का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन उन्होंने अपने मैसेज में ‘एल्गोरिद्म’ (Algorithm) शब्द का उपयोग किया है। इसे फैंस विराट के मैसेज से जोड़कर देख रहे हैं।

दरअसल, शुक्रवार दो मई को विराट कोहली ने अवनीत की फोटो लाइक कर दी थी। इसके बाद वह ट्रोल हो गए। बाद में विराट ने इंस्टाग्राम स्टोरी में फोटो लाइक करने के पीछे की वजह बताई थी और सफाई पेश की थी। मामला बढ़ता देख कोहली ने स्पष्टीकरण दिया जिससे किसी तरह की गलतफहमी आगे ना बढ़े।  कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि जब मैं अपनी फीड देख रहा था तो शायद गलती से प्रतिक्रिया दी गई। इसके पीछे किसी तरह का कोई इरादा नहीं था। मैं अपील करता हूं किसी तरह की गैर जरूरी कयास नहीं लगा जाएं। आप लोगों का धन्यवाद।’

इसके बाद तो सोशल मीडिया पर विराट और अवनीत को लेकर ट्रोल्स एक्टिव हो गए। उन्होंने जमकर मीम्स शेयर किए। इसके बाद इस मामले पर गायक राहुल वैद्य का बयान भी सामने आया। राहुल ने इंस्टाग्राम स्टोरी लगाकर कहा कि विराट कोहली के फैंस विराट से भी बड़े जोकर हैं। इसके अलाव उन्होंने विराट के फैंस पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके परिवार को गाली दी है। इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस के भी ट्रैफिक नियम को लेकर एक मैसेज को इससे जोड़कर देखा जा रहा है।

दरअसल, कोहली ने अपने स्पष्टीकरण में ‘एल्गोरिद्म’ और ‘इंटरैक्शन’ शब्द का उपयोग किया था। दिल्ली पुलिस ने भी यातायात नियमों को लेकर अपने मैसेज में इन्हीं शब्दों का इस्तेमाल किया। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है। फैंस इसे कोहली पर चुटकी से जोड़कर देख रहे हैं।

दिल्ली पुलिस ने लिखा, ‘हम स्पष्ट करना चाहेंगे कि हमारे कैमरों की जांच करते समय, ऐसा प्रतीत होता है कि एल्गोरिद्म ने कई इंटरैक्शन दर्ज किए हैं। इसका उद्देश्य तेज गति से चलने वालों और यातायात नियम उल्लंघनकर्ताओं को दंडित करना है। हम अनुरोध करते हैं कि सड़कों पर अनावश्यक गति और स्टंट न किया जाए। उल्लंघन करने वालों को चालान काटे जाएंगे। समझने के लिए धन्यवाद।’ कैप्शन में दिल्ली पुलिस ने लिखा, ‘हमारे कैमरे नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के साथ होने वाली बातचीत (इंटरैक्शन) को दर्ज करने में कोई गलती नहीं करते।’

Search

Archives