आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होगी। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा, लेकिन टूर्नामेंट से पहले मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत और प्रसिद्ध कृष्णा की इंजरी फ्रेंचाइज़ी के लिए चिंता का सबब बनी हुई थी। अब बीसीसीआई ने तीनों ही खिलाड़ियों का अपडेट जारी कर यह साफ कर दिया है कि वे आईपीएल में खेलेंगे या नहीं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मीडिया एडवाइजरी कर तीनों खिलाड़ियों के बारे में जानकारी दी। पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए, मोहम्मद शमी गुजरात टाइटंस के लिए और प्रसिद्ध कृष्णा राजस्थान रॉयल्स के लिए अहम हैं। पंत और प्रसिद्ध कृष्णा ने पिछला सीज़न भी इंजरी के चलते मिस किया था, जबकि शमी आईपीएल 2023 में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे थे।
मोहम्मद शमी- शमी के बारे में बीसीसीआई ने अपडेट देते हुए बताया कि तेज़ गेंदबाज़ ने 26 फरवरी को अपनी एड़ी की समस्या के चलते सर्जरी करवाई। वह फिलहाल बीसीसीआई मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और आगामी आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं। बता दें कि शमी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हुए थे। उन्होंने कई मुकाबले चोट के साथ भी खेले। टूर्नामेंट के फाइनल के बाद वह मैदान पर वापसी नहीं कर सके हैं।
ऋषभ पंत का अपडेट- ऋषभ पंत को लेकर बीसीसीआई ने अपडेट जारी करते हुए कहा 30 दिसंबर, 2022 को रुड़की, उत्तराखंड के पास जानलेवा सड़क हादसे के बाद 14 महीनों के गहन रिहैब और रिकवरी प्रक्रिया गुज़रकर ऋषभ पंत को अब विकेटकीपर बैटर के रूप में आगामी आईपीएल 2024 के लिए फिट घोषित कर दिया गया है।
प्रसिद्ध कृष्णा का अपडेट- तेज़ गेंदबाज़ ने 23 फरवरी को बाएं समीपस्थ क्वाड्रिसेप्स टेंडन की सर्जरी करवाई। वह फिलहाल बीसीसीआई मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और जल्द ही नेशनल क्रिकेट अकेडमी में रिहैब शुरू करेंगे। वह आगामी आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं लेंगे।