Home » केदारनाथ- बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि का एलान, दो मई से कर पाएंगे बाबा के दर्शन
देश धर्म

केदारनाथ- बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि का एलान, दो मई से कर पाएंगे बाबा के दर्शन

रुद्रप्रयाग। हिंदू धर्म में चार धाम यात्रा का विशेष महत्व है। वहीं, हर सनातनी एक बार जरूर चार धाम की यात्रा करना चाहता है। इसी के साथ केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि का एलान हो गया है। बद्रीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट आधिकारिक तौर पर 2 मई को खुलेंगे।

केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुलने जा रहे हैं

प्रवक्ता ने बताया कि आज शाम श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की अग्रिम टीम श्री केदारनाथ धाम पहुंच गई है। श्री केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुलने जा रहे हैं। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे। वहीं, श्री मद्महेश्वर मंदिर (द्वितीय केदार) के कपाट 21 मई को खुलेंगे और तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर के कपाट भी 2 मई को खुलेंगे।

बीकेटीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कही ये बात

इससे पहले, बीकेटीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने सोमवार को श्री ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में श्री मद्महेश्वर मंदिर के कपाट खोलने की तिथि को अंतिम रूप देने के लिए एक बैठक में भाग लिया। केदार सभा द्वारा उनका स्वागत किया गया और तीर्थपुरोहितों के साथ समन्वय में काम करने के लिए उनकी प्रशंसा की गई।

Search

Archives