Home » बस में अगवा कर महिला से रेप, बेहोशी की हालत में फेंका
जयपुर राजस्थान

बस में अगवा कर महिला से रेप, बेहोशी की हालत में फेंका

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में  एक मिनी बस के ड्राइवर ने दिनदहाड़े एक महिला का अपहरण कर लिया. वारदात के वक्त महिला की सास उसके साथ में मौजूद थी. उसने लोगों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई सामने नहीं आया. दूसरी तरफ पीड़िता का पति जब थाने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा, तो पुलिस ने डांट कर वहां से भगा दिया. देर रात महिला बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ी हुई मिली.

दल के कार्यकर्ता जब थाने पहुंचे, तब जाकर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया. पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता ने जो आपबीती सुनाई उसे सुनकर हर कोई सन्न है. किसी को सहज विश्वास नहीं हो रहा है कि कोई इतना बड़ा हैवान कैसे हो सकता है कि एक महिला के साथ रेप करने के बाद उसे मारने की नीयत से चलती बस से नीचे फेंक दे. उससे भी बड़ी बात पुलिस की भूमिका की है. यदि समय रहते इस मामले में पुलिस ने एक्शन लिया होता, तो शायद पीड़िता की इज्जत बच जाती. लेकिन पुलिस ने 24 घंटे आने की बात कहकर मामले को टाल दिया.

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता का पति किसी काम से दूसरे शहर गया हुआ था. दोपहर का वक्त था. पीड़िता अपनी सास के साथ सब्जी लेने बाजार गई थी. उसी समय एक मिनी बस के ड्राइवर ने जबरन उसे बस के अंदर लिया. पीड़िता की सास मदद के लिए लोगों को आवाज देने लगी, लेकिन इसी बीच मौका देखकर बस लेकर भाग गया. सास ने उसके पति को सूचना दी. पीड़िता का पति शाम के समय हरमाड़ा थाने पहुंचा. उसने पुलिसवालों से अपनी पत्नी को बचाने की गुहार लगाई तो उन्होंने धमकाते हुए कहा कि वो खुद भागकर गई है. शाम तक वापस आ जाएगी. यदि 24 घंटे तक नहीं आती है, तब जाकर इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की जाएगी. निराश पति खुद अपनी पत्नी की तलाश करने लगा.

Search

Archives