Home » लालचंद पेड़ेवाले की दुकान पर पहुंचे दो बदमाश, पर्ची रखकर एक करोड़ की मांगी रंगदारी, फिर कर दी अंधाधुंध फायरिंग
राजस्थान

लालचंद पेड़ेवाले की दुकान पर पहुंचे दो बदमाश, पर्ची रखकर एक करोड़ की मांगी रंगदारी, फिर कर दी अंधाधुंध फायरिंग

राजस्थान/झुंझुनूं । चिड़ावा में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक मिठाई दुकान पर फायरिंग कर दी। हमलावरों ने दुकान के काउंटर पर एक करोड़ रुपये की फिरौती की पर्ची रखकर रंगदारी की मांग की, फिर देखते ही देखते फायरिंग शुरू कर दी। गोली काउंटर और दुकान के अन्य हिस्सों में जाकर लगीं। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश फरार हो गए।

चिड़ावा सीआई विनोद सामरिया के अनुसार चिड़ावा शहर के स्टेशन रोड पर नामचीन लालचंद पेडे़ वाले की दुकान है। शाम 6 बजे बाद बाइक पर दो अज्ञात बदमाश आए और काउंटर पर पहले एक पर्ची रखकर एक करोड़ की रंगदारी देने की मांग रखी। इसके बाद एक युवक ने पिस्टल निकालकर दुकान के काउंटर और अन्य जगहों पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान अचानक हुई इस घटना से दुकान में मौजूद कर्मी घबरा गए और छिपकर अपनी जान बचाई।

घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। इसके बाद व्यापारी सुभाष राव, रजनीश राव ने पुलिस को फोन कर सूचना दी। अब आरोपियों की तलाश में पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है। साथ ही जिलेभर में नाकाबंदी कराई गई है।

Search

Archives