Home » बासी खाना खाने से एक परिवार के 2 बच्चों की मौत, मां और बेटे की हालत गंभीर
जयपुर राजस्थान

बासी खाना खाने से एक परिवार के 2 बच्चों की मौत, मां और बेटे की हालत गंभीर

उदयपुर . मावली क्षेत्र के वासनीकला गांव में दूषित भोजन से एक परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई। महिला और एक बच्चे की स्थिति गंभीर होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार वासनीकला निवासी रूपलाल भील के पुत्र पवन (7) और पुत्री ममता (15) की मौत हो गई। पत्नी गीता और 13 वर्षीय लालूराम की तबीयत बिगड़ गई। पवन की मौत उदयपुर पहुंचाते समय मावली में हो गई, वहीं ममता ने उदयपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ा।

बताया गया कि दो दिन पहले बासी खाना महिला और तीनों बच्चों ने खाया था। अगले दिन सभी की तबीयत बिगड़ने लगी तो मावली में प्राथमिक उपचार लिया। चिकित्सा विभाग को भी सूचित किया गया। खाने में गड़बड़ी की आशंका पर रूपलाल ने खाना नहीं खाया, जिससे वह बच गया। परिजन बीमारों को तुरंत अस्पताल ले जाने के बजाय अन्य जगह घुमाते रहे। आखिर चिकित्सा विभागीय टीम को सूचना देकर अस्पताल पहुंचाया गया।

Search

Archives